प्रदेश के महत्वपूर्ण तथ्य |
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
|
उत्तराखंड के मंडल : 02 : कुमायूँ, गढ़वाल
उत्तराखंड के जिलों की संख्या : 13 (नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, चम्पावत, रुद्रप्रयाग तथा हरिद्वार)
उत्तराखंड का विधान मंडल : एक सदनात्मक (विधान सभा)
वर्तमान विधान सभा सीटें : 70 (1 विधायक राज्यपाल द्वारा एंग्लो-इंडियन समुदाय से मनोनीत, कुल 71 विधायक) अनुसूचित जनजाति 02 सीट आरक्षित, अनुसूचित जाति 13 सीट आरक्षित
उत्तराखंड के लोक सभा क्षेत्र : 5 (गढ़वाल, अल्मोड़ा (आरक्षित), टिहरी, नैनीताल तथा हरिद्वार
राज्य सभा की सदस्य संख्या : 3
9 नवंबर 2000 नए राज्य की स्थापना के बाद वर्ष 2007 मे इस राज्य का नाम आधिकारिक रुप से उत्तरांचल से बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया था। देहरादून राज्य की राजधानी है और उत्तराखंड का सबसे बड़ा शहर है। उत्तराखंड की हाई कोर्ट नैनीताल में है जो राज्य का एक और महत्वपूर्ण शहर है। हस्तशिल्प और हथकरघा राज्य के दो प्रमुख उद्योग हैं। यह चिपको आंदोलन की उत्पत्ति के लिए भी मशहूर हैं।
- उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे? – नित्यानंद स्वामी
- उत्तराखंड में राष्ट्रीय उद्यानों की संख्या है- 6
- उत्तराखंड के प्रथम एडवोकेट जनरल के रूप में किसे नियुक्ति किया गया था? – सुधांसु धूलिआ
- उत्तराखंड की पूर्व से पश्चिम की लंबाई कितनी है- 358 किलोमीटर
- उत्तराखंड उच्च न्यायालय के प्रथम रजिस्ट्रार जनरल के रूप में किसे नियुक्ति किया गया था? – जी. सी. एस. रावत
- उत्तराखंड में वन क्षेत्र कितने हैं- 63 प्रतिशत
- चिपको आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाली पहली महिला कौन थी? – गौरा देवी
- हर्षिल परियोजना किस जिले में है- उत्तरकाशी
- उत्तराखंड में औसत वर्षा कितनी होती है- 185 सेंटीमीटर
- चिपको आंदोलन का प्रमुख उद्देश्य था? – पेड़ों के अंधाधुंध कटान को रोकना
- चिपको आन्दोलन के प्रणेता कौन थे? – सुन्दर लाल बहुगुणा
- ‘ब्यूटीफुल गढ़वाल’ किसकी कृति है- रस्किन बॉन्ड
- उत्तराखण्ड में मेती आंदोलन का उद्देश्य क्या था? – वृक्षारोपण को बढ़ावा देना
- उत्तराखंड के गठन हेतु उत्तर प्रदेश विधानसभा में पर्चे फेंके गए- 19 अगस्त 1994 को
- उत्तराखण्ड का प्रथम उल्लेख किस वेद में मिलता है? – ऋग्वेद
- छडनदेव परियोजना कहां है- पिथौरागढ़
- उत्तराखंड में वन्य जीव विहारो की संख्या कितनी है- 7
- स्कन्द पुराण के अनुसार गढ़वाल को किस नाम से जाना जाता था? – केदारखण्ड
- रुड़की इंजीनियरिंग कॉलेज ने दर्जा प्राप्त किया है- देश के छठे IIT का
- बौद्ध ग्रन्थों में उत्तराखण्ड को किस नाम से उल्लेखित किया गया है? – हिमवन्त
- उत्तराखंड के गठन हेतु मुलायम सिंह यादव ने किस समिति का गठन किया था- कौशिक समिति
- उत्तराखण्ड राज्य का सबसे बड़ा कागज कारखाना कहाँ स्थित है? – लालकुआँ (नैनीताल)
- उत्तराखंड में ‘हुक्का क्लब’ स्थित है? – अल्मोड़ा में
- सविनय अवज्ञा आंदोलन 1930 का नेतृत्व उत्तराखंड में किसने किया- गोविंद बल्लभ पंत
- ‘गढ़वाल पेंटिंग्स’ पुस्तक के रचयिता हैं? – मुकुंदी लाल
- उत्तराखंड में वन आंदोलन प्रारंभ हुआ- सन 1977
- उत्तराखण्ड में कुमाऊँ केसरी के नाम से जाना जाता है? – बद्री दत्त पाण्डे
- मानेग बुग्याल कहां है- उत्तरकाशी
- उत्तराखण्ड के प्रथम स्वतंत्रता सैनानी के रूप में किसे जाना जाता है ? – कालू सिंह महरा
- कुमाऊँ साहित्य के पहले कवि कौन है? – पंडित गुमानी पंत
- नुणाई मेला कहां लगता है- जौनसार देहरादून
- उत्तराखंड कि किस महिला को ‘बैडमिन्टन क्वीन’ के नाम से जाना जाता है? – मधुमिता बिष्ट
- उत्तराखंड के किस शहर को ‘पहाड़ों की रानी’ नाम से जाना जाता है? – मसूरी
- भुवनेश्वरी देवी मेला उत्तराखंड में कहां लगता है- पौड़ी
- उत्तराखंड में ‘लीची नगर’ नाम से प्रख्यात है? – देहरादून
- उत्तराखंड में ‘छोटा कश्मीर’ नाम से प्रख्यात है? – पिथौरागढ़
- प्रथम बार 5 अनुसूचित जातियां भोटिया, बोक्सा, जौनसारी राजी तथा थारु को अनुसूचित जनजाति कब घोषित किया गया- 1967
- लाल बहादुर शास्त्री अकादमी कहां स्थित है? – मसूरी
- उत्तराखंड में सात ताल झील कहां स्थित है? – नैनीताल
- उत्तराखंड में कितने प्रकार के वन पाए जाते हैं? – चार
- ऋषिकेश तीर्थ स्थल किस नदी के किनारे स्थित है? – गंगा
Teaching Tools | Manav Sampda | Mission Prerna l ICT l Primary ka Master l Diksha app l Transfer l GO | Updates