Physics – One liner Part 2

 

  1. अत्यधिक ऊँचे ताप की माप किससे की जाती है? – पूर्ण विकिरण उत्तापमापी से
  2. सूर्य का ताप किसके द्वारा मापा जाता है? — पाइरोमीटर तापमापी द्वार
  3. न्यूनतम सम्भव ताप कितना होता है? – 273°C
  4. एक लिफ़्ट एक समान वेग से ऊपर जा रही हो तो, उसमें स्थित व्यक्ति का भार – अपरिवर्तित रहेगा
  5. लालटेन की बत्ती में मिट्टी का तेल बराबर ऊपर चढ़ता रहता है, क्यों? – पृष्ठ तनाव के कारण
  6. दो वेक्टर जिनका मान अलग है? – उनका परिणामी शून्य नहीं हो सकता
  7. ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है? – ताप संरक्षण
  8. भूस्थिर उपग्रह का आवर्त काल कितना होता है? – 24 घण्टे
  9. एक किलो चीनी का भार – समुद्र तल पर सर्वाधिक होगा
  10. ट्रान्सफार्मर का प्रयोग किया जाता है – प्रत्यावर्ती वोल्टेज को उच्च-निम्न करने के लिए
  11. द्रवों का वह गुण, जिसके कारण यह अपनी विभिन्न परतों में होने वाली गति का विरोध करता है, कहलाता है – श्यानता
  12. कमरे को ठंडा कैसे किया जा सकता है? – सम्पीड़ित गैस को छोड़ने से
  13. चिल्लाते समय व्यक्ति हमेशा हथेली को मुँह के समीप क्यों रखते हैं? – उस स्थिति में ध्वनि ऊर्जा सिर्फ एक दिशा में इंगित होगी।
  14. गर्म जल 90°C से 80°C तक ठण्डा होने में 10 मिनट लेता है, तो 80°C से 70°C तक ठण्डा होने में समय लेगा – 10 मिनट से अधिक
  15. गैसों की श्यानता ताप के बढ़ने पर – बढ़ती है
  16. सामान्य ट्यूबलाइट में कौन सी गैस होती है? – आर्गन के साथ मरकरी वेपर
  17. खाना पकाने का बर्तन होना चाहिए – उच्च विशिष्ट ऊष्मा का निम्न चालकता का
  18. रडार की कार्यप्रणाली निम्न सिद्धान्त पर आधारित है – रेडियों तरंगों का परावर्तन
  19. लेसर निम्न सिद्धान्त पर कार्य करती है – विकरण का उद्दीप्ति उत्सर्जन
  20. मोटर कार में शीतलन तन्त्र किस सिद्धांत पर कार्य करता है? – केवल संवहन
  21. यदि पृथ्वी पर वायुमण्डल न होता, तो दिन की अवधि – अधिक होती
  22. विद्युत मोटर निम्न सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती है – फ़ैराडे के नियम
  23. निम्न में से कौन-सा बम जीवन को नष्ट कर देता है, लेकिन भवनों को कोई क्षति नहीं पहुँचाता है? – न्यूट्रॉन बम
  24. प्रकाश विद्युत सेल – प्रकाश को विद्युत में बदलता है
  25. जेम्स चैडविक ने निम्नलिखित में से किसकी खोज की थी? – न्यूट्रॉन
  26. केल्विन तापमापी में बर्फ़ का गलनांक होता है – 0° K
  27. भारतीय विज्ञान संस्थान’ कहाँ स्थित है? – बैंगलोर में
  28. पराध्वनिक विमानों की चाल होती है – ध्वनि की चाल से अधिक
  29. कार में रेडियेटर का क्या कार्य होता है? – इंजन को ठण्डा रखना
  30. निम्न में से किस रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है – बैंगनी
Share with your friends










Submit

Leave a Comment

error: Content is protected !!