1. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ अवस्थित है?
उत्तर –(A) हैदराबाद
2. निम्न में से कौन सा मानव विकास सूचकांक में शामिल नहीं है?
उत्तर –(B) सामाजिक असमानता
3. भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में कौन सी बेरोजगारी सर्वाधिक पायी जाती है?
उत्तर –(C) उपर्युक्त दोनों
4. भारतीय अर्थवयवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसे कहा जाता है?
उत्तर –(D) डॉ. मनमोहन सिंह
5. मानव सूचकांक किसने बनाया था?
उत्तर –(A) UNDP
6. ऐसी अर्थव्यवस्था को क्या कहते हैं जिसका शेष विश्व से कोई सम्बन्ध नही होता?
उत्तर –(B) संवृत/बंद अर्थव्यवस्था
7. किसी अर्थवयवस्था में क्षेत्रों को सार्वजनिक और निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है?
उत्तर –(C) उद्यमों का स्वामित्व
8. मानव विकास सूचकांक (HDI) का आधार क्या है?
उत्तर –(D) स्वास्थ्य, शिक्षा, जीवन स्तर
9. सरंचनात्मक बेरोजगारी का कारण है?
उत्तर –(A) अपर्याप्त उत्पाद क्षमता
10. नीति आयोग किसके सर्वेक्षणों के आधार पर निर्धनता रेखा के निचे के लोगों का आकलन करता है?
उत्तर –(B) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन
11. राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर गरीबी का अनुमान लगाने की लिए नीति आयोग किसके सूत्र का प्रयोग करता है?
उत्तर –(C) डी० टी० लाकड़ावाला
12. निम्न में से कौन सा एक असमानता घटाने का उपाय नहीं है?
उत्तर –(D) अर्थवयवस्था का उदारीकरण
13. अल्पविकसित देशों में गरीबी का मुख्य कारण है?
उत्तर –(A) आय में असमानता
14. हरित सूचकांक’ किसके द्वारा विकसित किया गया था?
उत्तर –(B) सयुंक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
15. कृषि में मूलतः किस प्रकार की बेरोजगारी की प्रधानता देखी जाती है?
उत्तर –(C) अदृश्य बेरोजगारी
16. भारतीय अर्थवयवस्था कैसी है?
उत्तर –(D) मिश्रित अर्थवयवस्था
17. मिश्रित अर्थवयवस्था से क्या अभिप्राय है?
उत्तर –(A) सरकारी एवं निजी क्षेत्र का सहअस्तित्व
18. आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से भारत की गिनती होती है?
उत्तर –(B) विकाशील राष्ट्र के रूप में
19. भारतीय अर्थवयवस्था का कौन -सा क्षेत्र सफल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक योगदान है?
उत्तर –(C) तृतीयक क्षेत्र
20. कौन सा कार्यक्रम ग्रामीण भारत में गरीबी दूर करने हेतु था?
उत्तर –(D) उपर्युक्त सभी
21. वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट किसका वार्षिक प्रकाशन है?
उत्तर –(A) I.B.R.D
22. मानव विकास सूचकांक (HDI) किस अर्थशास्त्री की देन है?
उत्तर –(B) महबूब – उल -हक
23. भारत में निर्धनता के सत्तर का आंकलन किया जाता है?
उत्तर –(C) परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर
24. भारत के किस राज्य में गरीबों का प्रतिशत सबसे अधिक है?
उत्तर –(D) ओड़िशा
25. बंद अर्थवयवस्था से आप क्या समझते है?
उत्तर –(A) आयत- निर्यात बंद
26. निम्न में कौन – सा मानव विकास सूचकांक का हिस्सा नहीं है?
उत्तर –(B) सकल नाम निवेश दर
27. किस राज्य को अत्यधिक कुपोषण के कारण भारत का इथोपिया कहा जाता है?
उत्तर –(C) मध्य प्रदेश
28. कौन -सा सूचकांक भारत में गरीबी की तीव्रता की माप के लिए सबसे उपयुक्त है?
उत्तर –(D) बहुआवामी गरीबी सूचकांक