राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की अधिसूचना दिनांक 23.8.2010 एवं संशोधित
अधिसूचना दिनांक 29.07.2011 द्वारा कक्षा-1-8तक के शिक्षकों हेतु न्यूनतम अर्हता
निर्धारित की गयी है जिसके अनुसार शिक्षक के रूप में नियुकित हेतु न्यूनतम निर्धारित
शैक्षिक अर्हता के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा शिक्षक पात्रता परीक्षा
केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षाशिक्षक पात्रता परीक्षा उतीर्ण करना अनिवार्य
होगा।
शिक्षक पात्रता परीक्षा-2013 UPTET2013 के निम्न स्तर होगें:-
• प्राथमिक स्तर (कक्षा 1-5)
• भाषा शिक्षक पात्रता -प्राथमिक स्तर
• उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6-8)
• भाषा शिक्षक पात्रता -उच्च प्राथमिक स्तर
शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु आन लाइन आवेदन किया जाना है।
आन लाइन के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्र किसी भी दशा में स्वीकार नहीं होंगे।
शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु इच्छुक एवं अर्ह अभ्यर्थी प्राथमिक स्तर तथा उच्च प्राथमिक से किसी एक स्तर की परीक्षा या दोनो स्तर की तथा भाषा शिक्षक
पात्रता परीक्षा में urdu, अंग्रेजी,संस्कृत में से किसी एक भाषामें से किसी एक भाषा की प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक स्तर भाषा की भाषा शिक्षक शिक्षक
पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन कर सकता है।
परीक्षा कार्यक्रम:-
परीक्षा दो दिन में होगी।
प्रथम दिन प्रथम पाली में प्राथमिक तथा द्वितीय पाली में उच्च प्राथमिक स्तर
परीक्षा होगी
दूसरे दिन प्रथम पाली में प्राथमिक स्तर की भाषा शिक्षक पात्रता परीक्षा तथा द्वितीय
उच्च प्राथमिक स्तर की भाषा शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी।
आवेदन हेतु शैक्षिक एवं प्रशिक्षण अर्हता:-
शिक्षक पात्रता परीक्षा (प्राथमिक स्तर कक्षा-1 से 5)
में आवेदन हेतु न्यूनतम अर्हता :-
विधि द्वारा स्थापित एवं यू0जी0सी0 से मान्यता प्राप्त विश्वविधालयमहाविधालय से
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण। (अनुसूचित जाति अनुसूचित
जनजातिअन्य पिछड़ा वर्गविकलांगस्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित भूतपूर्व सैनिक
(स्वयं) के अभ्यर्थियों को स्नातक परीक्षा में न्यूनतम अंक में 05 प्रतिशत की छूट होगी) तथा
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त शासकीय संस्थानों अथवा राष्ट्रीय
अध्यापक शिक्षा परिषद ;छब्ज्म्द्ध से मान्यता के उपरांत उत्तर प्रदेश शासन से सम्बद्वता प्राप्त
संस्था से बी0टी0सी0 अथवा एन0सी0टी0र्इ0भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा मान्यता
प्राप्त संस्था से शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में द्विवर्षीय डिप्लोमा
अथवा
विधि द्वारा स्थापित एवं यू0जी0सी0 से मान्यता प्राप्त विश्वविधालयमहाविधालय से न्यूनतम
50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण। (अनुसूचित जाति अनुसूचित
जनजातिअन्य पिछड़ा वर्गविकलांगस्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित भूतपूर्व सैनिक
(स्वयं) के अभ्यर्थियों को स्नातक परीक्षा में न्यूनतम अंक में 05 प्रतिशत की छूट होगी।)
तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त शासकीय संस्थानों अथवा
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता के उपरांत उत्त र प्रदेश शासन से
सम्बद्वता प्राप्त संस्था से सी0टी0 (नर्सरी)नर्सरी टीचर टे्रनिंग (द्विवर्षीय) उत्तीर्ण
अथवा
विधि द्वारा स्थापित एवं यू0जी0सी0 से मान्यता प्राप्त विश्वविधालयमहाविधालय से स्नातक
तथा उत्तर प्रदेश में संचालित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त विशिष्ट
बी0टी0सी0 प्रशिक्षण उत्तीर्ण।
अथवा
विधि द्वारा स्थापित एवं यू0जी0सी0 से मान्यता प्राप्त विश्वविधालयमहाविधालय से स्नातक
तथा उत्तर प्रदेश में संचालित दो वर्षीय बी0टी0सी0 उर्दू विशेष प्रशिक्षण
अथवा
विधि द्वारा स्थापित एवं यू0जी0सी0 से मान्यता प्राप्त विश्वविधालयमहाविधालय से स्नातक
तथा अलीगढ़ मुसिलम विश्वविधालय से डिप्लोमा इन टीचिंग उपाधिधारक (उर्दू शिक्षक हेतु)
उत्तीर्ण अथवा दिनांक 11.08.1997 के पूर्व के मोअलिलम-ए-उदर्ू उपाधिधारक (उर्दू शिक्षक
हेतु)।
अथवा
चार वर्षीय प्रारमिभक शिक्षा शास्त्र में स्नातक
अथवा
विधि द्वारा स्थापित एवं यू0जी0सी0 से मान्यता प्राप्त विश्वविधालयमहाविधालय से स्नातक
परीक्षा उत्तीर्ण तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त शासकीय
संस्थानों अथवा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता के उपरांत उत्तर प्रदेश
शासन से सम्बद्वता प्राप्त संस्था से दो वर्षीय बी0टी0सी0सी0टी0(नर्सरी)एन0टी0टी0।
शिक्षक पात्रता परीक्षा (उच्च प्राथमिक स्तर कक्षा-6 से 8)-
आवेदन हेतु न्यूनतम अर्हता:-
विधि द्वारा स्थापित एवं यू0जी0सी0 से मान्यता प्राप्त विश्वविधालयमहाविधालय से न्यूनतम
50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण। अनुसूचित जाति अनुसूचित
जनजातिअन्य पिछड़ा वर्गविकलांगस्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित भूतपूर्व सैनिक
(स्वयं) के अभ्यर्थियों को स्नातक परीक्षा में न्यूनतम अंक में 05 प्रतिशत की छूट होगी तथा
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त शासकीय संस्थानों अथवा राष्ट्रीय
अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता के उपरांत उत्तर प्रदेश शासन से सम्बद्वता प्राप्त
संस्था से बी0टी0सी0।
अथवा
विधि द्वारा स्थापित एवं यू0जी0सी0 से मान्यता प्राप्त संस्था से 50 प्रतिशत अंकों के साथ
स्नातक और एन0सी0टी0र्इ0यू0जी0सी0 से मान्यता प्राप्त संस्था से शिक्षा में स्नातक
(बी0एड0) उत्तीर्ण भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से शिक्षा
शास्त्र (विशेष शिक्षा) में बी0एड0 विशेष शिक्षा।
अथवा
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ इण्टरमीडिएट एवं एन0सी0टी0र्इ0यू0जी0सी0 से
मान्यता प्राप्त संस्था से चार वर्षीय बी0ए0बी0एस0सी0एड0 या बी0ए0एड0
बी0एस0सी0एड0 ।
अथवा
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ इण्टरमीडिएट एवं चार वर्षीय प्रारमिभक शिक्षा शास्त्र में
स्नातक
अथवा
विधि द्वारा स्थापित एवं यू0जी0सी0 से मान्यता प्राप्त संस्था से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के
साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी0एड0) जो इस सम्बन्ध में समय-समय पर
जारी किये गये राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद मान्यता, मानदण्ड तथा क्रियाविधि विनियमों
के अनुसार प्राप्त किया गया हो।
अथवा
विधि द्वारा स्थापित एवं यू0जी0सी0 से मान्यता प्राप्त विश्वविधालयमहाविधालय से न्यूनतम
स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त
शासकीय संस्थानों अथवा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता के उपरांत
उत्त र प्रदेश शासन से सम्बद्वता प्राप्त संस्था से बी0टी0सी0।
Is This Information Helpful for you. Please share to friends and freely comments for improvement and connected with us.