सामान्य नियम एवं जानकारी
1-इस परीक्षा में वे सभी छात्र सम्मिलित हो सकते हैं जिनके अभिभावक की सकल आय वार्षिक ₹ 1.5 लाख से अधिक न हो तथा किसी राजकीय / सरकारी/ अर्ध सरकारी विद्यालय की कक्षा आठ में अध्ययनरत हो ।
2-परीक्षा आवेदन प्रतिवर्ष लगभग अक्टूबर माह की अंतिम दिनांक तक किया जाता है ।
3-परीक्षा नवम्बर माह के पहले अथवा दूसरे रविवार को होती है । इस बार कोविड के कारण यह परीक्षा दिसम्बर के पहले रविवार को होनी संभावित है क्योंकि पिछले वर्ष भी दिसंबर में हुई थी ।
4-परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र को कक्षा नवीं ,दसवीं ,ग्यारहवीं व बारहवीं में कुछ शर्तों के साथ ₹1000 प्रति माह ( 12000/प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति मिलती है ।
5-प्रत्येक जनपद को मिलने वाली छात्रवृत्तियों की संख्या निर्धारित है । हमारे उत्तर प्रदेश को लगभग 15145 छात्रवृत्तियां निर्धारित हैं जबकि लगभग सिर्फ तीन से चार हज़ार बच्चे ही जानकारी के आभाव मे यह छात्रवृत्ति पा पाते हैं ।
प्रश्न पत्र स्वरूप /परीक्षा रूपरेखा
प्रश्न पत्र दो खंडों मे विभक्त है –
खंड 1- सामान्य मानसिक योग्यता टेस्ट ( General Mental Ability Test-MAT)
कुल प्रश्न – 90
कुल समय – 90 मिनिट
कुल अंक – 90
नकारात्मक अंक (Negative marking -0)
खंड 2- शैक्षिक अभिरुचि योग्यता टेस्ट ( Scholastic Aptitude Test-SAT)
विज्ञान – 35 अंक
सामाजिक विज्ञान -35 अंक
गणित -20 अंक
कुल प्रश्न – 90
कुल समय – 90 मिनिट
कुल अंक – 90
नकारात्मक अंक (Negative marking -0)
More Details Visit- http://entdata.in/
पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र देखे download करे
Click Here to Download 👉 NMMS- 2021
Do you Like this if Yes
(‘-‘) Please share to friends and freely discussion on comments box. Also here a discussion forum for make your forum to share experience of teaching, Prerna papers and share your knowledge with others. Happy Learning… Interactive Teaching
Teaching Tools | Manav Sampda | Mission Prerna l ICT l Primary ka Master l Diksha app l Transfer l GO | Updates