How filled Swach Vidyalaya Purshkar 2017


स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2017 हेतु रजिस्टर कैसे करे?


इसके लिए 2 तरीके है, जिसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में बताएंगे। 

1 Mobile एप्प द्वारा

2 Online वेबसाइट द्वारा


हमारे पास 2 विकल्प है, जिसके द्वारा रजिस्टर करके 39 point में जानकारी प्रदान करके इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। 


मोबाईल एप्प(Android App)  ——–

इसके लिए हमे गूगल प्ले स्टोर से इसका एप्लिकेशन डाऊनलोड करना होगा, इस एप्प के लिए या तो सीधे प्ले स्टोर में सर्च करे और डाऊनलोड करें या मोबाइल नंबर  070972 98400 पर मिस्ड कॉल करें, इसके बाद आपके मोबाईल पर sms के द्वारा इस एप्प का लिंक आएगा, जिसके माध्यम से आप सीधे एप्प इंस्टॉल के ऑप्शन पर पहुंचकर एप्प इंस्टॉल कर ले। मैंने आपकी सुविधा के लिए यहाँ उस एप्प की डायरेक्ट डाऊनलोड लिंक दिया हुआ है, आप यहाँ से एप्प डाउनलोड कर सकते है। 






मोबाईल एप्प के द्वारा रजिस्टर करने की जानकारी 

इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में sawchh vidyalaya puraskar टाईप करके भी इंस्टॉल कर सकते है। इसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया है। 

अब आपको एप्प की इंस्टॉल पेज आ जाएगा, आप नीचे स्क्रीनशॉट की हेल्प ले सकते है। सही एप्प के चुनाव के लिए। 

कुछ ही देर बाद ये एप्प आपके मोबाईल पर इंस्टॉल हो जाएगा। ये ध्यान रखे कि आपके इंटरनल स्टोरेज में स्पेस हो। अगर स्पेस ना हो तो कोई एप्प रिमूव कर दे फिर इंस्टॉल करे। अब एप्प ओपन करे, आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे, अगर इसके बारे मे कुछ और इंस्ट्रक्शन चाहिए तो भी उस पर क्लिक कर ले सकते है।  अब स्क्रीनशॉट की तरह Register (रजिस्टर) ऑप्शन पर जाए। 

अब आपको यहाँ ग्यारह अंको का डाइस कोड भरना है। डाइस कोड भरने के बाद Verify पर टच करे। स्क्रीनशॉट की तरह। 

आपने सही डाइस कोड भरकर verify किया होगा तो आपका स्कूल का नाम और पता आटोमेटिक दूसरेकॉलम में आ जाएगा। फिर तीसरे नंबर पर Name Of Respondent में हेडमास्टर/शिक्षक का नाम दे सकते है। 

अब चौथे नंबर पर उसका पद सेलेक्ट करना है। हेडमास्टर/शाला प्रभारी/शिक्षक में से किसी एक को सेलेक्ट करे। (स्कूल के स्तर के अनुसार ये ऑप्शन चेंज हो जाएगा ), पांचवे नंबर पर कांटेक्ट डिटेल भरना है, इसमें फोन नंबर और मोबाईल और ईमेल आई डी उपलब्धता के अनुसार भरें। (अपना मोबाईल नंबर को अच्छे से जाँचकर भरे क्योंकि OTP (ONE TIME PASSWORD) आपके मोबाइल नंबर पर आएगा।  

छठवें नंबर पर अपने का केटेगरी चुने, सातवें नंबर पर शाला का प्रकार चुने , boys school , girls school या सहशिक्षा। आठवें नंबर पर आपके स्कूल  एक पाली(single shift) में लगता है या दो पाली(double shift) में संचालित होता है। 

नौवें नंबर पर अपने स्कूल का स्थापना वर्ष भरे।  दशवेंनंबर पर ग्रामीण(Rural) या शहरी(Urban) सेलेक्ट करे।ग्यारहवें नंबर पर Government सेलेक्ट करें।बारहवें नंबर पर type of board सेलेक्ट करे।तेरहवें नंबर पर दर्ज संख्या बालक/बालिका दर्ज करें। आप नीचे स्क्रीनशॉट की हेल्प ले सकते है। 

चौदहवें नंबर पर दिव्यांग बच्चे की जानकारी बालक/बालिका में दर्ज करे। पन्द्रहवें नंबर पर शिक्षक की जानकारी पुरुष/महिला में दर्ज करें। अब सभी जानकारियों को एक बार पुनः चेक करके स्क्रीनशॉट की तरह Register पर क्लिक कर दीजिये। 

अब अपना मोबाईल का sms इनबॉक्स ओपन कीजिए। उसमे एक OTP(ONE TIME PASSWORD ) आया होगा। आपने सफलतापूर्वक रजिस्टर कर लिया है।  अब हम लॉगिन करने के लिए तैयार है। इसके लिए अपना एप्प(स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार एप्प) ओपन कीजिए। और स्क्रीनशॉट की तरह Log in (लोग इन) के ऑप्शन पर जाएँ। 

लोगिन करने के लिए आपका यू-डाइस कोड और पासवर्ड मांगा जाएगा। यू डाइस तो आपको पता ही है, और पासवर्ड अभी आपको sms के माध्यम से मिल चुका है। दोनों को इंटर करके लोगिन कर सकते है। 

इस तरह हम मोबाईल एप्प के माध्यम से रजिस्टर करके लोगिन कर सकते है। अब आपको 39 बिंदु में अपने स्कूल की जानकारी प्रदान करना है। उस 39 बिंदु को आप यह से देख सकते है।

Teaching Tools | Manav Sampda | Mission Prerna l ICT l Primary ka Master l Diksha app l Transfer l GO | Updates
Share with your friends










Submit

Leave a Comment

error: Content is protected !!