भारत का नवगठित 29 वां राज्य तेलंगाना (आँध्रप्रदेश से अलग होकर )
तेलंगाना राज्य का गठन 2 जून 2014
तेलंगाना राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव
शेष आंध्र के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू
राज्यपाल (Governor) ईएसएल नरसिम्हन* (ये तेलंगाना और शेष आंध्र दोनों राज्यों के संयुक्त राज्यपाल रहेंगे )
राजधानी हैदराबाद (*तेलंगाना और शेष आंध्र दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी -10 वर्ष तक )
ब्राण्ड अम्बेसडर – सानिया मिर्ज़ा
- तेलंगाना राज्य में आँध्रप्रदेश (पूर्व में) के 23 जिलों में से 10 जिलें होंगे
- तेलंगाना राज्य की सीमाएं शेष आँध्र के अलावा 4 अन्य राज्यों (महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, व ओड़िसा ) से लगी है फिलहाल दोनों राज्यों का एक ही हाईकोर्ट हैदराबाद में होगा
- आँध्रप्रदेश की प्रमुख नदियों कृष्णा व गोदावरी का पानी दोनों राज्यों में बंटेगा
- आँध्रप्रदेश राज्य का गठन 1 नवम्बर 1956 को हुआ था, यह भाषाई आधार पर बना देश का पहला राज्य था तेलंगाना राज्य के गठन की मांग 1969 में उठी
- 2 जून 2014 को 56 साल बाद आँध्रप्रदेश दो राज्यों तेलंगाना और शेष आंध्र में विभाजित हुआ
Do you Like this if Yes (‘-‘) Please share to friends and freely discussion on comments box. Also here a discussion forum for make your forum to share experience of interview, Exam papers or your knowledge with others. Happy Learning