IAS 2014 Pre Solved Paper
1. गन्ना उत्पादन के एक व्यावहारिक उपागम का, जिसे ‘धारणीय गन्ना उपक्रमण’ के रूप में जाना जाता है, क्या महत्त्व है?1. कृषि की पारंपरिक पद्धति की तुलना में इसमें बीज की लागत बहुत कम होती है।2. इसमें च्यवन (ड्रिप) सिंचाई का प्रभावकारी प्रयोग हो सकता है।3. इसमें रासायनिक/अकार्बनिक उर्वरकों का बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं होता।4. कृषि की पारंपरिक पद्धति की तुलना में इसमें अंतराशस्यन की ज्यादा गुंजाइश है।नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।(a) केवल 1 और 3(b) केवल 1, 2 और 4(c) केवल 2, 3 और 4(d) 1, 2, 3 और 4उत्तर-(b)गन्ना उत्पादन के एक व्यावहारिक …